कौशाम्बी में अनाथ कन्या का विवाह हुआ सम्पन्न

  • अनाथ कन्या का विवाह पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा कराया गया सम्पन्न
  • चरवा क्षेत्र के पहाड़पुर मजरा की रहने वाली बेबी की शादी नौढिया सिराथू के रहने वाले युवक के साथ हुई


*कौशाम्बी* एक अनाथ कन्या की शादी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रजनीश पांडेय द्वारा संपन्न कराई गई है रजनीश पांडेय के इस सामाजिक कार्य की चहुँ ओर प्रशंसा हो रही है चायल तहसील क्षेत्र के चरवा ग्राम सभा में  25 नवंबर को ऐतिहासिक राम विश्राम स्थल चरवा स्थित ऐतिहासिक स्थल पर अनाथ ब्राम्हण कन्या का विवाह पूर्व जिला पंचायत सदस्य कौशांबी के द्वारा संपन्न कराया गया और वर-वधू को आशीर्वाद देकर उनके मंगलमय जीवन की कामना की है 


वर वधु ने ऐतिहासिक राम विश्राम स्थल का सात फेरे लेकर जीवन भर साथ रहने की कसमें खाई ,कन्या के माता पिता का काफी दिन पहले निधन हो चुका है चरवा क्षेत्र के पहाड़पुर मजरा की रहने वाली बेबी की शादी नौढिया सिराथू के रहने वाले युवक के साथ हुई है कन्या अनाथ थी अनाथ कन्या ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य रजनीश पाण्डेय से संपर्क करके अपनी सारी पीड़ा बताया कन्या की बात सुनने के पश्चात जिला पंचायत सदस्य रजनीश पांडेय ने यह पुनीत कार्य करने का मन में ठान लिया इस पुनीत कार्य की क्षेत्र के लोगों ने बहुत सराहना की है।

खबरें और भी हैं...