आक्रोशः शिव सैनकों ने महंगाई के विरोध में प्रदर्शन


शहजाद अंसारी

बिजनौर। शिव सेना के प्रदेश संयुक्त सचिव आर के आर्य एडवोकेट के नेतृत्व में दर्जनों शिव सैनिकों ने आज एसडीएम कोर्ट पहुंचकर बढ़ती महंगाई के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया तथा देश के महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप कर जनहित में महंगाई पर तत्काल अंकुश लगाए जाने की मांग की।

धामपुर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया है कि पूरे भारत में बढ़ती महंगाई से आम जनता बेहद व्यस्त हो गई है। लगातार गैस, पेट्रोल, डीजल, खाद्य वस्तुओं आदि पर कमरतोड़ महंगाई से परिवार पालने में आम जनता की जरूरतें पूरी नहीं हो रही है। गरीब आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। यदि इस और जल्द ही ध्यान नहीं दिया गया तो जनमानस सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा। इससे पूर्व शिव सैनिकों ने हाथों में सिलेंडर लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ज्ञापन सौंपने वालों में केशव प्रजापति, शिवम प्रजापति, ब्रजमोहन, क्षेत्रपाल सिंह, डॉ रणवीर सिंह, सौरभ, पिंटू, योगेन्द्र, कांति देवी, निपेंद्र चैहान, यशवर्धन सिंह एडवोकेट, विपिन कुमार, हेमलता गिरी, रोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में शिव सैनिक शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...