अतिक्रमण की वजह से भीड़-भाड़ बन सकता है कोरोना के प्रसार का कारण..

बिना मास्क, बिना दो गज की दूरी ही, हो रही तीसरी लहर से बचने की तैयारी। 

गोला/लखीमपुर खीरी

कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चपेट का असर एक बार फिर से प्रदेश ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश व दुनिया में मे देखने को मिल रहा है। दिन प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते आंकड़ों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिसका असर जिला लखीमपुर खीरी में भी देखने को मिल रहा है। वही इससे बचने के लिए सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन को जनता के द्वारा बिल्कुल भी अपनाया नहीं जा रहा है। 

जिला लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ मे कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार की बताई हुई गाइडलाइन का इस कदर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिसको देखकर ऐसा लगता ही नहीं कि लोगों में कोरोना वायरस को लेकर जरा भी भय है। डॉ अजय वर्मा ने बताया कि गोला में कोविड-19 मरीजों की संख्या लगभग 20 हो चुकी है, लेकिन फिर भी ना तो सार्वजनिक स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किया जा रहा है और ना ही जनता के द्वारा मास्क लगाया जा रहा है। 

नियमों का पालन कराने में जिम्मेदार ही कर रहे हीला हवाली-

मालूम हो कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में आए दिन लोग अपने करीबियों को खोते हुए देख रहे थे तत्पश्चात जब कड़ाई से नियमों का पालन कराया गया जिससे परिस्थितियों पर काबू पाया गया लेकिन अगर जिम्मेदार जिस प्रकार इस समय कोरोनावायरस का पालन कराने में हीला हवाली कर रहे हैं, इसी प्रकार हीला हवाली करते रहे तो फिर से वही समय आने में जरा भी समय नहीं लगेगा। गोला सदर चौराहा पर लगभग आधा दर्जन की संख्या में खाकी धारी खड़े रहते हैं, फिर भी ना तो लोगों को मास्क लगाने के लिए कहा जाता है और नाही सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए कहा जाता है।

 पूर्व में रहे क्षेत्राधिकारी संजय नाथ तिवारी के समय में क्षेत्र में भ्रमण कर कड़ाई से नियमों का पालन कराया जाता था जिससे जनता में पुलिस का भय व्याप्त था, लेकिन फिलहाल नवागत क्षेत्राधिकारी के आने के बाद क्षेत्र में जनता के बीच भ्रमण ना करने से जनता के दिल में पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं रहा जिससे आए दिन नगर में ट्रैफिक जाम की समस्या भी बनी रहती है और कोविड के फैलने की संभावना भी प्रबल होती जा रही हैं। 

कहां कहां लगता है अतिक्रमण के कारण नगर में जाम? 

कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित सदर चौराहा के नजदीक सिटी कार्ट की पार्किंग व्यवस्था ना होने के कारण आने वाले ग्राहकों के वाहनों के रोड तक आ जाने के कारण सदर चौराहे पर भारी जाम बनी रहती है वही कुछ पुलिसकर्मी व अन्य खाकी धारी के द्वारा सख्ती से ट्रैफिक के नियमों का पालन ना कराए जाने के कारण अधिकतर सदर चौराहे पर ट्रैफिक जाम रहता है। 

इसी प्रकार सिनेमा चौराहा पर शिवम कांपलेक्स के सामने मैजिक वाहन स्वामियों द्वारा मैजिक वाहन को सवारी बैठाने के लिए खड़ा कर दिया जाता है, जिससे लगभग हर समय तीन या चार मैजिक वाहन सड़क के किनारे खड़ी रहते हैं, उसी समय रोडवेज बसों का भी आवागमन बना रहता है जिस कारण सिनेमा चौराहा पर हर समय ट्रैफिक जाम बनी रहती है। 

सदर चौराहे से खुटार रोड पर सब्जी मंडी तक लगातार दुकानों के सामने वाहनों के खड़े होने से फुटपाथ की जगह घिरी रहती है, वही कई सब्जी वाले भी अपनी दुकान रोड के किनारे तक लगा देते हैं जिसके चलते वाहनों के निकलने में काफी समय लग जाता है जिससे नगर में खचाखच जाम भरी रहती है। 

क्या वसूली के कारण नहीं होता अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्यवाही? 

सूत्रों के मुताबिक ऐसा बताया जाता है कि मेन सड़क के किनारे जिन लोगों के द्वारा खोखा, ठेला , दुकान इत्यादि लगाया जाता है उनसे इसके एवज में दैनिक, साप्ताहिक या मासिक वसूली भी की जाती है। लखीमपुर रोड पर पी आई सी स्कूल आसपास तमाम ऐसी दुकानें हैं जिनसे फुटपाथ पर अस्थाई दुकान लगाए जाने के नाम पर वसूली की जाती है। इसी प्रकार शिवम कांप्लेक्स के पास रहने वालों लोगों ने बताया कि मैजिक वाहन स्वामियों के द्वारा वसूली करने के कारण ही चौराहे पर अवैध मैजिक स्टैंड बना दिया गया है। इसीलिए नगर वासियों का मानना है। कि नगर में ना आज तक अतिक्रमण खत्म हुआ है और इस प्रकार से कभी खत्म भी नहीं हो पाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें