यूपी में दर्दनाक हादसा : तेज़ रफ़्तार ने की 7 की जान, कई घायल…

शाहजहांपुर.  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में बृहस्पतिवार सुबह घने कोहरे के कारण दो ट्रकों, पिकअप व मोटरसाइकल की भीषण भिड़ंत में पिकअप व मोटरसाइकल सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया तथा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, सुबह मिर्जापुर थाना क्षेत्र में कोलपुल पर जलालाबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक और मिर्जापुर की तरफ से आ रही पिकअप, मोटरसाइकल की एक अन्य ट्रक को ओवरटेक के दौरान आपस में टक्कर हो गयी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ट्रकों के बीच में फंसने से पिकअप व मोटरसाइकल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उन पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में एक ट्रक का चालक भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना के बाद पुल के दोनी तरफ वाहनों की लम्बी लम्बी लाइने लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया तथा जेसीबी व गैस कटर की मदद से वाहनों में फंसे शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिकअप सवार मृतकों की पहचान जनपद कासगंज के सिकंदरपुर वैश्य थान क्षेत्र के गांव नदौसी निवासी गौरव गुप्ता, असतगढ़ निवासी संतोष तथा किलागढ़ निवासी हरिओम के रूप में हुई है। हादसे में मरने वाला मोटरसाइकल सवार युवक शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के गांव जखिया निवासी जयवीर है। सभी मृतकों की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है। वहीं, हादसे में गंभीर रूप जख्मी हुए हरदोई निवासी ट्रक चालक ओमकार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि गौरव व संतोष जलालाबाद मंडी में सब्जी बेचने आ रहे थे। पिकप हरिओम चला रहा था। वहीं, जयवीर भी सब्जी खरीदने के लिए जलालाबाद मंडी आ रहा था। घने कोहरे के कारण वाहनों की भीषण टक्कर हो गई।

उन्नाव: सड़क हादसे में दम्पति समेत तीन की मौत

-गुरुवार की सुबह लखनऊ-कानपुर हाइवे स्थित पक्षी विहार के निकट हुआ हादसा

उन्नाव । लखनऊ-कानपुर हाइवे स्थित अजगैन थाना क्षेत्र के पक्षी विहार के निकट गुरुवार की सुबह तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरजस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार नवजात बेटी समेत दम्पत्ति की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज कस्बा में रहने वाले बालेन्द्र सिंह का बाइस वर्षीय बेटा हर्ष वर्धन उर्फ लक्की सिंह गुरुवार की सुबह अपनी पत्नी रिचा सिंह व एक माह की बेटी को लेकर कार से कहीं जा रहा था। तभी लखनऊ-कानपुर हाइवे स्थित नवाबगंज पक्षी विहार के निकट तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन कार में टक्कर मार दी।

हादसे में तीन की घटनास्थल पर मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी और कार से शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर मिलने पर पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें