पैरा जंपिंग के दौरान हाइटेंशन लाइन में फंसा पैराशूट, जवान हुआ शहीद

भास्कर समाचार सेवा
आगरा में पैरा जंपिंग के दौरान हाइटेंशन लाइन में पैराशूट फंसने से एक फौजी गंभीर घायल हो गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

आगरा एयरफोर्स के पैरा डंपिंग जोन में जंपिंग के दौरान पैराशूट हाइटेंशन लाइन में फंस गया और सेना का कमांडो गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल पहुंच कर जवान को उठाया और सेना व पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया की इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है। सेना के अधिकारी हाइटेंशन लाइन से पैराशूट निकालने के लिए पहुंच रहे हैं।

आगरा में होती है पैराजंपिंग

बता दें की आगरा में पैरा जंपिंग का सबसे मुख्य ट्रेनिंग सेंटर है। हर सिपाही को पैरा ट्रूपर की पदवी लेने के लिए आगरा पैरा ट्रेनिंग सेंटर जरूर आना पड़ता है। यहां मलपुरा क्षेत्र में सेना का पैरा ड्रॉपिंग जोन बना हुआ है। पूरे देश के सैनिक पैरा ट्रूपिंग सीखने के लिए यहीं आते हैं।

रात में हुआ हादसा

मलपुरा निवासी भूरा ने बताया की रात में पैरा जंपिंग के दौरान मौसम के चलते एक पैराशूट ड्रॉपिंग जोन से ढाई किमी दूर उनके खेत के ऊपर जा रही हाइटेंशन लाइन में फंस गया। ट्यूबवेल पर सो रहे एक अन्य ग्रामीण की सूचना पर वो खेत पहुंचे तो सैनिक घायल अवस्था में जमीन पर गिरा मिला। उनके पास मिले फोन पर आ रहे फोन को रिसीव कर उनके साथियों को सूचना दी गई और खुद उन्हें लेकर मलपुरा थाने की ओर भागे। रास्ते में ही आर्मी की एंबुलेंस आ गई और उन्हें इलाज के लिए मिलट्री हॉस्पिटल ले गई।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

भूरा ने बताया की सुबह उन्होंने रात में मिले सैनिकों से फोन पर घायल सैनिक के बारे में जानकारी की तो पता चला की उन्हें बचाया नहीं जा सका। शहीद हुए कमांडो अंकुर शर्मा वर्तमान में जम्मू कश्मीर में तैनात थे।

पूर्व में भी हुए हैं हादसे

बता दें की पैरा जंपिंग के दौरान पूर्व में भी कई बार अचानक तेज हवा चलने या अन्य मौसम के बदलाव होने से पैराट्रूपर किसानों के खेतों में लैंडिंग कर जाते हैं। कभी चोट लगने पर सेना की एंबुलेंस तत्काल आकर घायल सिपाही को ले जाती है। बता दें की क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी पैराट्रूपर बनने के लिए यहां आकर ट्रेनिंग ले चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें