
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद।यूपीपीएससी- 2022 का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। जिसमे अनूपशहर की नम्रता सिंह पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर जनपद के नाम रोशन किया है। वही
सिकंदराबाद के मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी मुल्कराज भाटिया के पुत्र पारस भाटिया ने यूपीपीएससी परीक्षा पास कर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है। चयन सूची में पारस का नाम देख परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। पारस के पिता मुल्कराज भाटिया ने बताया कि उसने दिल्ली राजेन्द्र नगर में रहकर कोचिंग की है। उसने डीयू से ग्रेजुएट और जेएनयू से पोस्ट ग्रेजुएट किया है।पारस भाटिया वर्तमान में जेएस कॉलेज के प्रोफेसर डॉ पवन खरवार के निर्देशन में राजनीतिक विज्ञान में पीएचडी कर रहा है ।पारस की मां गृहणी हैं और पिता किराना व्यापारी है। पारस का चयन प्रबंधक खादी एवं ग्रामोद्योग के पद पर हुआ है। पारस की दादी,ताई-ताऊ,माता-पिता व अन्य परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। पारस ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और परिजनों को दिया।