बकरीद व रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर थाना मोतीपुर परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित

मिहींपुरवा/बहराइच l आगामी रक्षाबंधन व ईद उल अज़हा त्यौहारो‌ के सकुशल सम्पादन एंव कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु सोसल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करवाने हेतु सोमवार को थाना मोतीपुर परिसर में पीस कमेटी की बैठक पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा कमलेश कुमार सिंह एंव एसपी ग्रामीण अशोक कुमार की मौजूदगी में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता एसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए  एसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने आगामी त्योहारो के बाबत लोगो से जानकारी लेते हुये सभी त्योहार शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की बात कही तथा सार्वजनिक व सामूहिक तौर पर कुर्बानी न करने व मस्जिद में सिर्फ पांच लोगो के ही नमाज अदा करने की बात कही। उन्होने  कहा कि सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी समझकर प्रेम व सदभाव के साथ त्यौहारो को सकुशल मनाए साथ ही कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा मास्क व सेनेटाइजर व ग्लब्स का उपयोग अवश्य करे। बिना मास्क मिलने पर क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी । सीओ ने कहा कि पुलिस प्रशासन आम जनमानस की सहायता के लिये सभी लोग कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस की मदद भी करें।
इस दौरान सीओ मिहींपुरवा कमलेश कुमार सिंह ने बैठक में मौजूद लोगो से आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने को कहा। उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है यदि किसी को कहीं कोई समस्या आ रही है, तो तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दी जाए, जिससे समय रहते उसका निस्तारण कराया जा सके उन्होंने ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न करें।शिकायत मिलने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।कोविड19 होने की वजह से ईद नमाज घर पर रहकर ही पढ़े। सभी लोग सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
कार्यक्रम के अंत में एसएचओ मोतीपुर जे.एन. शुक्ला ने बैठक में मौजूद लोगो से  कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु  से सुझाव भी मांगे गये।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, ग्राम प्रधान मिहींपुरवा अख्तर अली, प्रधान मनगौढ़िया विजय प्रताप सिंह, प्रधान बलईगांव शरीफ अहमद,  उपनिरीक्षक आरक्षी होमगार्ड चौकीदार समेत कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...