बहराइच थाना कैसरगंज परिसर में DM और SP की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच। स्थानीय थाना कैज़रगंज परिसर में होली व शब-ए-बारात त्यौहार के मद्देनज़र पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि पर्व दिलो को जोड़ने का काम करते है । इसलिए हमें सभी पर्व आपसी भाई चारे व सौहार्द के साथ मिलजुलकर मनाना चाहिए। होली का पर्व सन्निकट है। होली खेलते समय दूसरे की भावनाओ का भी ध्यान रखे। अफवाहों पर ध्यान न दे।अराजक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेंगी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने कहा कि होली के पर्व को राजनीति से परे रखे,खुसी का रंग लगाएं। होली के पर्व को हर्षोउल्लास के साथ मनाए।

हर्षोल्लास व संयम के साथ मनाए होली का पर्व : डीएम

किसी प्रकार के नशे का सेवन न करे। किसी गांव में अगर होली के पर्व को लेकर कोई समस्या हो तो पहले ही अवगत कराएं। होलिका दहन के दौरान किसी के फसल को नुकसान न पहुंचे। उस दिन सड़क दुर्घटना बढ़ जाती है अपनी सुरक्षा को देखते हुए वाहन चलाएं ।उन्होने कानून व्यवस्था बनाये रखने की सभी से अपील की।

इस मौके पर महेश कुमार कैथल उपजिलाधिकारी अलपिका वर्मा नायब तहसीलदार , कमलेश कुमार सिंह सीओ कैसरगंज, सन्दीप सिंह विसेन ब्लाक प्रमुख कैसरगंज,मण्डल अध्यक्ष शिव सहाय सिंह, प्रभात सिंह, डॉ अरविंद सिंह, भगवान दास सोनी, मौलाना खालिद, कौशलेंद्र चौधरी,अरसद राईस , मो0 कलीम, झब्बर यादव सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें