
भास्कर समाचार सेवा सहारनपुर। विधायक आशू ने बेहट रोड रसूलपुर अपने निवास स्थान पर जनता की समस्याओं कों सुन जल्द निस्तारण करवाने का आश्वाशन दिया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हाजी उवेश ने जानकारी देते हुए बताया की। कई गांवों के लोग अपनी समस्याओं कों लेकर सहारनपुर देहात विधायक आशु मलिक के निवास स्थान पर पहुंचे। जिसमें जिला पंचायत सदस्य नफीस मलिक जिला पंचायत सदस्य जब्बार प्रधान ग्राम प्रधान तौसीफ अली खुरद प्रधान गयुर अली पाडली खुशहालपुर अब्दुल सत्तार अंकुश प्रधान जमालपुर परवेज उर्फ मिनटू जमालपुर प्रधान मगरूर मककाबास प्रधान अब्दुल्ला तारिक नसीम प्रधान छाचरेकी नासिर हरेटी इरफान प्रधान घानना खंडी ने विभिन्न प्रकार की समस्याओ व सड़क निर्माण कार्यो के प्रस्ताव विधायक आशु मलिक को सौंपे विधायक ने सभी समस्याओ का समाधान जल्द से जल्द कराने का यकीन दिलाया। इस मौके पर हाफिज मुहम्मद उवेस वसीम मलिक कारी जावेद हैदर मुखिया मोहसिन पटनी डाक्टर मुसतकीम आदि मौजूद रहे।














