बड़ी राहत :   आज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर में आज की कीमत

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दामों में 14 दिनों तक लगातार बढ़ोतरी के बाद अब कीमतें घटने लगी हैं। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही थी उसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन पिछले दो दिनों में लगातार दो बार पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई है, जिसने आम जनता को राहत देने का काम किया है। आज पेट्रोल के दाम में 24 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है।

जानिए पेट्रोल-डीजल की नयी कीमत 

नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 82.38 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि डीजल के दाम 75.48 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं अगर मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम में 24 पैसे प्रति लीटर की गिरावट की गई है और डीजल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की गिरावट की गई है।

नई कीमतें लागू होने के बाद मुंबई में पेट्रोल के दाम 87.84 रुपए प्रति लीटर हो गया है और डीजल का दाम 79.13 रुपए प्रति लीटर हो गया है। आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 21 पैसे और डीजल के दाम में 11 पैसे की कमी दर्ज की गई थी। जिसके बाद पेट्रोल 82.62 रुपए प्रति लीटर, जबकि पेट्रोल 75.58 रुपए प्रति लीटर हो गया था।

जिस तरह से पेट्रोल की हर रोज कीमतें बढ़ रही हैं उसपर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी सवाल खड़ा किया है, उन्होंने कहा कि बढ़ती कीमतों से ध्यान हटाने के लिए मीटू जैसे अभियान की शुरुआत की गई है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच सऊदी अरब ने भारत को बड़ा भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि हम भारत में भी निवेश को बढ़ाएंगे। ऊर्जा मंत्री खालिद ने कहा कि सऊदी अरब की ओर से रत्नागिरी रिफाइनरी में 44 बिलियन डॉलर का निवेश महज एक शुरुआत है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें