तीसरे चरण : EVM में सियासी घमासान, अखिलेश बोले- हर जगह हो रहा बीजेपी के लिए मतदान !

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

प्रदेश के तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव की दस सीटों पर मतदान जारी है। वहीं, संभल जनपद के बदायूं लोकसभा क्षेत्र में आने वाले एक गांव डोहरी में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। इसके अलावा रामपुर में समाजवादी पार्टी के लोगों ने ईवीएम में छेड़छाड़ की शिकायत निर्वाचन अधिकारी से की है। अब्दुल्ला आजम ने आरोप लगाया है कि रामपुर में 300 से ज्यादा ईवीएम काम नहीं कर रही हैं। वहीं मुरादाबाद में पीठासीन अधिकारी से मारपीट की मामला प्रकाश में आया है।

इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ईवीएम की खराबी पर सवाल उठाए हैं। ट्विटर पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘पूरे भारत में ईवीएम में खराबी या बीजेपी के लिए मतदान।  डीएम का कहना है कि ईवीएम के संचालन के लिए मतदान अधिकारी अप्रशिक्षित हैं. 350 से अधिक ईवीएम को बदला जा चुका है।  यह आपराधिक लापरवाही है। क्या हमें डीएम पर विश्वास करना चाहिए, या कुछ और अधिक भयावह है?’

मुरादाबाद संसदीय क्षेत्र के ही बिलारी के गन्ना समिति मतदान केंद्र भिलाईनगर पर पीठासीन अधिकारी से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस केंद्र के बूथ संख्या 231 पर महिला शीला वोट डालने पहुंची। पीठासीन अधिकारी मोहम्मद जुबेर से उसका वोट डालने को लेकर कहासुनी हो गयी। आरोप है कि इसी बीच भाजपा के नगर अध्यक्ष अजय पाल सिंह एडवोकेट समेत तीन चार लोग आए और पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट करने लगे। हंगामा होने की जानकारी पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एसडीएम ने पीठासीन अधिकारी बदलने के बाद मतदान शुरू करा दिया।

इसी तरह रामपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के आजाद पब्लिक स्कूल के बूथ संख्या 97,98 100,101 व अलीनगर 239, सूरजपुर बूथ संख्या 183 , स्वर इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 127, 204 में ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप लगे। समाजवादी पार्टी के लोगों ने ईवीएम से की गयी छेड़छाड़ की शिकायत निर्वाचन अधिकारी से की है और इस पर त्वरित कार्रवाई किए जाने की अपील की है।

रामपुर से सपा उम्मीदवार आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने आरोप लगाया है कि यहां 300 से ज्यादा ईवीएम काम नहीं कर रही हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि पुलिस यहां लोगों को धमका रही है और मशीन में खराबी की वजह से वोटिंग काफी धीमी चल रही है। अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि भाजपा जानती है कि रामपुर से उनके पिता आजम को बड़ी जीत मिलने वाली है और इसी वजह से यहां ईवीएम के साथ गड़बड़ी की जा रही है। पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र की किशनी विधानसभा के कुबेरपुर की बूथ संख्या 19 तथा विधानसभा मैनपुरी की बूथ संख्या 97 से भी ईवीएम की शिकायत करते हुए इसकी जांच की मांग की है।

इसके अलावा बरेली के मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज बूथ संख्या 6, फिरोजाबाद की बूथ संख्या 20, 283, 324 व 321, कासगंज की बूथ संख्या 379, 351, 324, 321, 306 व 264, कासगंज (कुडामीरपुर) की बूथ संख्या 208, जसवंत नगर के रामनगर मतदान केंद्र, बदायूं की बूथ संख्या 34, 143, 155, व 156, मुरादाबाद (जीआईसी) की बूथ संख्या 1 व 149, मैनपुरी के बूथ संख्या 182, 189 व 238, संभल की बूथ संख्या 182,183, 184 व 306 और बरेली के बूथ संख्या 15 पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिलने पर सम्बन्धित जिला निर्वाचन कार्यालय ने उन्हें संज्ञान में लिया है।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें