
सीसीएसयू में हुई कार्य परिषद् की बैठक में लिया गया निर्णय
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कार्य परिषद् की बैठक हुई। बैठक में 45 शोध छात्रों को पीएचडी की उपाधि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।
वित्त समिति में लिए गए निर्णयों की संतुष्टि की गयी। लेखा विभाग में कार्यरत सुधीर जैन के आकस्मिक निधन के कारण उनकी पत्नी रजनी जैन को मतृक आश्रित कोटे के अन्तर्गत तृतीय श्रेणी संवर्ग नेमिलिपिक तथा हीरालाल शर्मा के भी आकस्मिक निधन होने के कारण उनके पुत्र अर्जुन शर्मा को चतुर्थ श्रेणी संवर्ग आदेशपाल के पद पर मतृक आश्रित कोटे के अन्तर्गत नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया। आगामी सत्र 2023-24 से विश्वविद्यालय परिसर में फार्मेसी के पाठ्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया। इसकी विस्तृत रूप रेखा तैयार करने के लिए प्रो. एसएस गौरव एवं प्रो. शैलेन्द्र शर्मा की एक समिति बनाई गई। यह समिति फार्मेसी के पाठ्यक्रमों को शुरू करने की प्रक्रिया का क्रियान्वयन करेगी। समय-समय पर विभिन्न महाविद्यालयों/संस्थानों की अनेक शिकायतें विश्वविद्यालय को प्राप्त होती रहती हैं, इसी को दृष्टिगत रखते हुए कार्य परिषद् द्वारा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त 6 जिलों के महाविद्यालयों, संस्थानों की जांच के लिए दो समितियों का गठन करने का निर्णय लिया गया। यह समितियां तीन-तीन सदस्यीय होंगी तथा एक समिति तीन-तीन जिलों के महाविद्यालयों/संस्थानों की जांच करेगी।














