पीलीभीत : नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 173 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। सोमवार को रिकॉर्ड नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जनपद की तीन नगर पालिका में 62 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में पर्चा दाखिल किया है। वहीं दूसरी ओर सात नगर पंचायतों में भी चुनावी घमासान पूरे शबाब पर है और 111 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नगर पालिका परिषद पीलीभीत में अध्यक्ष पद को 27 नामांकन हुए, यहां पर भाजपा की उम्मीदवार डॉ आस्था अग्रवाल, बीजेपी से बागी हुए महंत अवनेश कौशिक, प्रभात जयसवाल की पत्नी विमला जायसवाल, राष्ट्रीय लोकदल से शबाना बी समेत 27 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है।

इसके अलावा नगरपालिका बीसलपुर से भी 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस बार पूरनपुर नगर पालिका परिषद से 8 उम्मीदवारों के बीच में चुनावी संग्राम होगा, पूरनपुर में मुख्य रूप से भाजपा के उम्मीदवार शैलेंद्र गुप्ता, निवर्तमान चेयरमैन प्रदीप कुमार जयसवाल लल्लन, समाजवादी के मुजफ्फर खान उर्फ हाजी लाड़ले व कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व चेयरमैन मुन्ने मियां अंजाना और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार वरिष्ठ पत्रकार शाहिद हुसैन के भी चुनावी जंग है।

निर्दलीय उम्मीदवार बिगाड़ सकते हैं राजनीतिक दलों का चुनावी गणित

दूसरी और नगर पंचायत जहानाबाद में अध्यक्ष पद के लिए 18 नामांकन हुए हैं, नगर पंचायत गुलरिया भंडारा में 14, नगर पंचायत पकड़िया नौगवां में 16, नगर पंचायत बरखेड़ा में 13 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए, नगर पंचायत बिलसंडा में यह संख्या 17 पहुंच गई है और अल्पसंख्यक बाहुल्य नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर में 15 उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। नगर पंचायत कलीनगर में 18 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है और कुल सात नगर पंचायतों में 111 उम्मीदवार निकाय चुनाव में नामांकन करा चुके हैं। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत दोनों में अध्यक्ष पद के लिए कुल उम्मीदवारों की संख्या 173 हो गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें