पीलीभीत : मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में जिले भर से शामिल होंगे 599 परीक्षार्थी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है। सोमवार को जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और जरूरी दिशा दिर्नेश दिये। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कामिल व फाजिल की परीक्षा वर्ष 2023 के लिए केन्द्र निर्धारण को बैठक बुलाई गई। कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में बैठक हुई। रजिस्ट्रार उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ की गाईड लाइन के अनुसार चार परीक्षा केन्द्रों में राजकीय ड्रमण्ड इण्टर कालेज पीलीभीत, एसआरएम इण्टर कॉलेज बीसलपुर, पब्लिक इण्टर कालेज पूरनपुर, एके इण्टर कॉलेज न्यूरिया हुसैनुपर बनाये गये है।

डीएम ने परीक्षाओं से पहले की केन्द्र निर्धारण को बैठक

एसआरएम इण्टर कालेज बीसलपुर में परीक्षार्थियों की संख्या 83, ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज पीलीभीत में परीक्षार्थियों की संख्या 209, पब्लिक इण्टर कालेज पूरनपुर में परीक्षार्थियों की संख्या 136 एवं ए0के0 पब्लिक इण्टर कॉलेज न्यूरिया हुसैनपुर में परीक्षार्थियों की संख्या 171 रहेगी। पूरे जिले भर में परीक्षार्थियों की संख्या 599 दर्ज की गई है। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी केपी सिंह व दो मदरसें के प्रधानाचार्य शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें