पीलीभीत : गन्ना क्रय केंद्र पर गुस्साएं किसानों ने फूंका डीसीओ का पुतला

[ पुतला दहन करते किसान ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

घुंघचाई, पीलीभीत। केशौपुर गांव में गन्ना आयुक्त के आदेश पर लगाए गए बजाज चीनी मिल के क्रय केंद्र का किसान विरोध कर रहे हैं। गुस्साएं किसानों ने क्रय केंद्र पर डीसीओ का पुतला दहन कर विरोध में जमकर नारेबाजी की। किसान एलएच चीनी मिल का क्रय केंद्र शुरू कराने की मांग को लेकर किसानों ने क्रय केंद्र परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
घुंघचाई क्षेत्र के गांव केशोपुर में कई वर्षों से एलएच चीनी मिल क्रय केंद्र लगाकर गन्ने की खरीद कर रही थी।

बजाज ग्रुप के मकसूदापुर चीनी मिल को क्रय केंद्र आवंटित होने के बाद से किसान लगातार विरोध प्रदर्शन कर हंगामा कर रहे हैं। सोमवार दोपहर भाकियू (टिकैत ग्रुप) के साथ क्रय केंद्र पर पहुंचे सैकड़ो किसानों ने डीसीओ का पुतला दहन कर मकसूदापुर को क्रय केंद्र आंवटित होने के विरोध में जमकर नारेबाजी की। बिना सहमति लिए ही चोरी चुपके से आठ नवंबर को रातों-रात एलएच चीनी मिल का क्रय केंद्र हटाकर बजाज चीनी मिल मकसूदापुर क्रय केंद्र लगाने का आदेश जारी कर दिया।

अधिकारियों के बजाज चीनी मिल का केंद्र ना लगने देने के आश्वासन पर किसान शांत हुए थे और हाईवे से जाम को खोला गया था। तहसीलदार हबीब उर रहमान अली ने सेंटर लग रहे बजाज चीनी मिल के कर्मचारियों को सेंटर लगाने पर रोक लगा दी थी। लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों की मिलीभगत से चलते रातों-रात केंद्र को लगा दिया। बुधवार को खरीद की जा रही एलएच चीनी मिल पर खरीद बंद कर दी गई और बाजार चीनी मिल का केंद्र शुरू कराकर किसानों को बजाज का इंडेंट जारी कर दिया। जानकारी लगता ही सैकड़ो किसान बुधवार देर शाम मौके पर पहुंच गए और किसानों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया और डीसीओ समेत अन्य गन्ना विभाग के अधिकारियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

एलएच चीनी मिल के केंद्र पर ट्राली में भरा खड़ा गन्ने तौल करा दी गई है। लेकिन गुरुवार को फिर से एलएच चीनी मिल की खरीद बंद कर दी गई किसान बजाज चीनी मिल को गाना नहीं दे रहे हैं। पर्ची जारी होने के बाद भी किसान अपना गाना बजाज चीनी मिल के केंद्र पर नहीं लेकर पहुंच रहे है। किसानों का कहना है कि डीसीओ समेत अधिकारियों ने माफियाओं से मिली भगत कर बिना किसाने की सहमति से रातों-रात आदेश जारी कर दिया था और अधिकारियों और शासन देने के बाद भी बजाज का सेंटर लगवा दिया गया लेकिन किसान किसी कीमत पर बजाज चीनी मिल को गाना नहीं देंगे किसान एलएच चीनी मिल का क्रय केंद्र शुरू करने की मांग कर रहे है।

हंगामा करने वालों में भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप तहसील अध्यक्ष सतपाल वर्मा, प्रमोद कुमार, रामपाल, विजय स्वरूप, दाताराम, गंगाराम, सोनपाल, उदयवीर सिंह, तिलक सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें