पीलीभीत : एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर एंटी करप्शन टीम ने छापा मारकर 10 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथों दबोच लिया। कार्रवाई से हड़कम्प मचा रहा। एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल के खिलाफ थाना माधोटांडा में मुकदमा दर्ज कराया है। किसान से खेलपाल ने खेत की पैमाइश और तूदाबंदी को लेकर शिकायत दी थी, लेखपाल ने किसान से 10000 की रिश्वत मांगी गई थी। मामले की किसान ने शिकायत एंटी करप्शन टीम से की गई।

शुक्रवार को किसान के द्वारा एंटी करप्शन टीम को रिश्वत देने की जानकारी देने के बाद किसान लेखपाल के निजी आवास पर पहुंचा और रिश्वत दी। जिससे एंटी करप्शन की टीम ने मौके पर पहुंच गई और लेखपाल को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद तहसील प्रशासन में हड़कंप मचा रहा। पूरनपुर तहसील परिसर में तैनात बीसलपुर निवासी लेखपाल सुनील कुमार पुत्र चुन्नीलाल का कार्य क्षेत्र कुरैया और धर्मापुर कलां सहित कई गांव आते है।

एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल के खिलाफ माधोटांडा थाना में मुकदमा कराया दर्ज

कुरैया निवासी किसान बक्शी सिंह पुत्र श्रीपाल ने लेखपाल से खेत की पैमाइश और तूदा बंदी को लेकर शिकायत दी थी। आरोप है कि लेखपाल के द्वारा किसान सेे दस हजार की रिश्वत मांगी गई। जिसकी शिकायत किसान ने एंटी करप्शन टीम से की थी, शुक्रवार को किसान के द्वारा एंटी करप्शन टीम को रिश्वत देने की जानकारी देने के बाद किसान लेखपाल के निजी आवास पूरनपुर मोहल्ला पंकज कॉलोनी में पहुंचा। लेखपाल को दस हजार रुपए की रिश्वत दी गई। इस दौरान एंटी करप्शन की टीम मौके पर पहुंच गई ।

लेखपाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एंटी करप्शन टीम लेखपाल को लेकर अपने साथ माधोटांडा थाने पहुंची और एंटी करप्शन निरीक्षक प्रवीन सान्याल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। एंटी करप्शन टीम की छापेमारी को लेकर तहसील प्रशासन में हड़कंप मचा रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें