पीलीभीत : डग्गामार वाहनों के खिलाफ ARTO ने चलाया चेकिंग अभियान, चालकों में मची अफरा-तफरी

पीलीभीत। शासन के निर्देश पर एआरटीओ ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रशमन शुल्क वसूल किया, अचानक वाहन चेकिंग होने वाहन चालकों में अफरा तफरी मची रही। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर बीसलपुर में डग्गामार वाहनों की सघन चेकिंग की, चेकिंग के दौरान 6 ईको वाहनों पर कार्रवाई की गई।

यह प्राइवेट वाहन के रूप में परिवहन कार्यालय में पंजीकृत थे जबकि व्यावसायिक वाहन के रूप में सवारियां ढोने का काम करते पकड़े गए। पकड़े गए वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक वाहन को आसाम पुलिस चौकी, दो वाहनों को कोतवाली बीसलपुर में सीज कर दिया गया। तीन अन्य वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई।

एक दिन में वसूल किया गया 62 हजार का प्रशमन शुल्क

चेकिंग के दौरान एक ऑटो टेंपो के प्रपत्र अपूर्ण पाए गए, उसको बीसलपुर थाने में सीज किया गया। चेकिंग अभियान में वाहनों के खिलाफ की गई कार्यवाही से 62000 प्रशमन शुल्क की वूसल हुआ। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने वाहन चालकों को बताया कि वाहन से सवारी ढोना है तो कार्यालय पर प्राइवेट वाहन को व्यावसायिक वाहन में परिवर्तित कराने की जरूरत है। इसी प्रकार बोलेरो, इनोवा, स्कॉर्पियो आदि ऐसी प्राइवेट वाहन जो सवारी का परिवहन करती हैं, उन्हें भी व्यावसायिक वाहन के रूप में वाहन परिवर्तित कर लेना चाहिए। चेकिंग कार्रवाई के दौरान पकड़े जाने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें