पीलीभीत : भारतीय किसान यूनियन ने बैंक के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकताओं ने बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बिलसंडा पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए बैंक गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष संत राम कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकताओं ने बिलसंडा में बैंक ऑफ बड़ौदा गेट के सामने ही धरना प्रदर्शन करना शुरू किया। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बैंक के अधिकारियों पर आरोप लगाते हो कहा कि किसानों की ऋण पत्रावलियों को सीधे स्वीकार नहीं किया जाता है और उन्हें बैंक के चक्कर लगवाए जाते है, जिससे किसानों में रोष है। कार्यकताओं ने आरोप लगा कि बैंक में मोटी रकम लेकर दलालों के माध्यम से लोगों का काम करवाया जाता है, उन्होंने कहा कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा की अगर जाँच हो जाये तो सारी सच्चाई खुल के सामने आ जाएगी।

बैंक में दलालों को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

बैंक के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग किसानों को बैंक के तब तक चक्कर लगाते हैं जब तक वह दलालों के पास जाने को मजबूर ना हो जाए, काम दलालों के माध्यम से हो जाता है। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बैंक के अधिकारी ने अपने आप में सुधार नहीं कर लेते तो आने वाले समय में अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन पर मजबूर होंगे।

धरना प्रदर्शन करने वालों में तहसील अध्यक्ष संतराम कुशवाहा, तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष वीरपाल राजपूत व रामविलास, काशीराम राम भजन, बलदेव सिंह, सीमा आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें