पीलीभीत : CCTV कैमरे की निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाए गए केन्द्रों में पुलिस फोर्स के साथ आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिले भर में 85 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र में तब्दील किया गया है। साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। गुरुवार से शुरू हो रही उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के लिए देर शाम भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया है। दो पाली में यूपी बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराया जाएगा, पहली पाली सुबह 8ः00 बजे से शुरू होगी और दूसरी पाली की परीक्षाएं 2ः00 से 5ः15 तक संपन्न होंगी। जिले भर में 85 परीक्षा केंद्रों पर करीब 48000 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए सड़कों पर उतरेंगे।

जिले भर में 85 परीक्षा केंद्रों पर तैनात किया गया भारी पुलिस फोर्स

प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए भी तैयारी की है। 85 केंद्रों को पांच जोन और 22 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को नामित किया है। 85 परीक्षा केंद्रों पर एक एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक बनाए गए हैं। जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम का संपर्क शासन स्तर से लगातार बना रहेगा। कंट्रोल रूम में दो नोडल अधिकारियों के साथ 14 अतिरिक्त कर्मचारी सहायक के रूप में काम करेंगे। गिरजेश कुमार चौधरी जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं और देर शाम परीक्षा केंद्रों पर पेपर कॉपी आदि सामग्री उपलब्ध करा दी गई है।

परीक्षा केंद्रों पर नहीं मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं

जिले भर में 85 परीक्षा केंद्रों पर तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं, लेकिन इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं होगा। परीक्षार्थियों को स्वास्थ्य से संबंधित कोई दिक्कत होने पर परीक्षा केंद्र पर प्राथमिक उपचार मिलना भी मुश्किल होगा। जिला प्रशासन की इस चूक के बाद छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें