पीलीभीत : प्राथमिक विद्यालय में पीले ईंट से हो रहा बाउंड्री निर्माण

[ विरोध करते ग्रामीण ]

  • ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी से की मामले की शिकायत
  • ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के द्वारा ग्राम पंचायत में विकास कार्य के नाम पर धांधली की जा रही है

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पूरनपुर,पीलीभीत। लाखों की लागत से प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल का निर्माण  किया जा रहा है।  जिसमें पीला ईट व घटिया सामग्री लगाने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है।

मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पूरनपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्रामपंचायत जेठापुर कलां में प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री निर्माण में पीला ईट लगाने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के द्वारा ग्राम पंचायत में विकास कार्य के नाम पर धांधली की जा रही है। ग्राम प्रधान व ठेकेदार पीला ईंट व घटिया सामग्री लगाकर सरकारी सरकारी धन को ठिकाने लगाने का कार्य कर रहे है।  

जब क्षेत्रीय लोग ने इसका विरोध करते है तो प्रधान पर आरोप है कि ग्रामीणों को डराने धमकाने लगता है। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए खंड विकास अधिकारी अरूण कुमार सिंह से मामले की शिकायत करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें