पीलीभीत : जिले के 27 पशुपालकों को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है, पीढ़ियों से पशुपालन करते आ रहे लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरस्कृत करेंगे। इसके लिए पशुपालन विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है।

जनपद में कुछ खास किस्म की देसी गोवंश को पालने का काम कर रहे पशुपालकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रगतिशील पशुपालन पुरस्कार योजना से लाभान्वित करेंगे। योजना के अंतर्गत जिले भर से 27 पशुपालकों का चयन होना है और उसके बाद एक निश्चित धनराशि पुरस्कार के रूप में पशुपालकों को प्रदेश सरकार की ओर से दिए जाने की योजना है। योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि 10 हजार से लेकर 15 हजार तक दी जाएगी। डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन के बाद पशुपालकों का चयन किया जाना है, इसके साथ ही जिले भर से 27 पशुपालकों को योजना का लाभ मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें