पीलीभीत: स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

पूरनपुर, पीलीभीत। अभिभावकों को जागरूक करने के लिए परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों एवं अध्यापकों ने जागरूकता रैली निकाली ।

ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खाता, नई बस्ती, कम्पोजिट विद्यालय खासपुर में अभिभावकों को जागरूक करने के लिए स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत स्कूली छात्रों एवं अध्यापकों ने सड़को एवं गलियों में घूम-घूम कर विभिन्न नारे लगाकर जागरूकता रैली निकाली। रैली में बच्चे नारा लगा रहे थे-आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे।

घर-घर शिक्षा दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ। मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ। चौका बर्तन और सफाई, फिर भी लड़की करें पढ़ाई आदि नारे लगा रहे थे। जागरूकता रैली में प्राथमिक विद्यालय खाता, नई बस्ती, कम्पोजिट विद्यालय खासपुर के बच्चे एवं अध्यापक शामिल थे। रैली में विजयलक्ष्मी, राधाकृष्ण कुशवाहा, राजेश्वरी, रोहित मिश्रा, अंजू बाजपेई, श्रीकृष्ण, पूनम रावत, जीशान, मिथलेश, विन्द्रा देवी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें