पीलीभीत : सीएससी का सीएमओ ने किया निरक्षण, लगेंगे CCTV कैमरे

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिलसंडा-पीलीभीत। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलसंडा का रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिये है। साथ ही साफ सफाई को जरूरी दिशा निर्देश दिये। सीएचसी बिलसंडा में सीएमओ डा0 आलोक कुमार ने चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति देखी और अन्य अभिलेख चेक किये। सीएमओ ने चिकित्सक रूम, फार्मेसी वार्ड, प्रसव रूम, एक्सरे रूम, लैब, फार्मासिस्ट रूम व ओपीडी रजिस्टर आदि की बारीकी से पड़ताल की। ईलाज के लिए अस्पताल में मरीज भर्ती न मिलने पर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की।

साफ-सफाई के दिये निर्देश, सीएमओ बोले- मरीजों का हो सीएचसी पर इलाज

सीएमओ ने अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के अधीक्षक को निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधीक्षक और स्टाफ से कहा कि मरीज की सभी जाँच अस्पताल में ही कराये, और हर मरीज को अनावश्यक रूप से जिला अस्पताल न रेफर किया जाये। सीएचसी पर भर्ती करने के दौरान पूरा उपचार करने के निर्देश दिये गए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें