पीलीभीत : बाइक सवार की पिटाई के बाद सांप्रदायिक तनाव, पुलिस फोर्स तैनात

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। देर शाम मामूली कहासुनी  के बाद बाइक सवार की गैर समुदाय के युवकों ने पिटाई कर दी। मारपीट की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस दोनों समुदाय के लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। घटना की जानकारी से एक सामुदायिक के लोग भारी संख्या में कोतवाली गेट पर पहुंच गए।

कोतवाली गेट पर नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा होता देख हिंदूवादी संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए। दोनों समुदाय के लोगों ने कोतवाली गेट पर धार्मिक नारेबाजी की, हंगामा किया। दो समुदाय होने के कारण तनावपूर्ण माहौल हो गया। घटना को लेकर पुलिस  प्रशासन में खलबली मच गई। माहौल बिगड़ता देख थाना माधोटांडा, सेहरामऊ  उत्तरी, घुंघचाई, गजरौला आदि थानों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुला लिया गया।

मामला शांत होने के बाद विशेष समुदाय के लोगों ने घर वापस लौटते समय सीओ ऑफिस के पास चीफ फार्मासिस्ट की स्कूटी में तोड़फोड़ कर दी। गेट पर पथराव किया, मामले की जानकारी से पुलिस  प्रशासन को लगी तो खलबली मच गई। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकार आलोक सिंह व उप जिला अधिकारी राजेश शुक्ला भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद शांति व्यवस्था के लिए पुलिस व प्रशासन ने मुस्लिम बाहुल्य आबादी में फ्लैग मार्च शुरू किया है।

बयान – आलोक कुमार सिंह डीएसपी।

अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है, कुछ लोगों ने मामले को बिगड़ने का प्रयास किया था। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें