पीलीभीत : डीसीओ ने गन्ना सर्वे के सट्टा प्रदर्शन का किया स्थलीय निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। जिले भर में चल रहे गन्ना के सट्टा प्रदर्शन का जिला गन्ना अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया, इसके साथ डीसीओ ने गन्ना निरीक्षक आदि को जरूरी दिशा निर्देश दिये हैं। जनपद के 1207 राजस्व गांव में सर्वे के बाद सट्टा प्रदर्शन का कार्य चल रहा है, सट्टा प्रदर्शन का आगामी 30 अगस्त तक किया जायेगा। जिले में अब तक 1108 गांव में प्रदर्शन किया गया है। जनपद के 127 टीमें लगाई गई हैं।

गांव में गन्ना कृषकों को 63 कालम की सूचना उपलब्ध करा रहे हैं और मिलने वाली आपत्तियों का निस्तारण कराया जा रहा है। गन्ना सर्वेक्षण पूरे परिवार का एक ही नाम पर करा लिया गया है तो उसका भू-राजस्व अभिलेखों के आधार पर एस.जी.के. (स्मार्ट गन्ना किसान) पोर्टल पर किया जा रहा है। जिला गन्ना अधिकारी खुशी राम ने गांव बिथरा में प्रदर्शन टीम का औचक निरीक्षण किया।

आगामी 30 अगस्त तक गांव-गांव चलेगा सट्टा प्रदर्शन

गन्ना पर्यवेक्षक सोमपाल ने कृषकों को 63 कालम की सूचना प्रदर्शन कराने के बाद आपत्तियों को पंजिका में दर्ज किया। कृषकों को समय से घोषणा पत्र भरने, नये सदस्य बनने एवं गाटा संख्या को विशेष रूप से चेक करने को कहा है। जिला गन्ना अधिकारी खुशी राम ने कृषकों को बताया कि ट्रेंच विधि से गन्ना की बुवाई करके साथ में सहफसली खेती के माध्यम से आय बढ़ा सकते हैं।

गन्ने की प्रजाती मेें 0238 के स्थान पर को. 0118, को.शा. 17231, को. 15023, को.शा. 13235 एवं को.लख. 14201 नवीनतम प्रजातियों को प्रक्षेत्र पर स्थापित करना होगा। बुबाई से पहले बीज शोधन जरूर किया जाये। एक आंख के टुकड़े से बुवाई करके खेत में ट्राइकोडर्मा का 25 किग्रा/हे. की दर से बुवाई लाभदायक है। इस मौके पर रामऔतार, चरनजीत, भगवान दास, बाबूराम आदि प्रगतिशील गन्ना कृषक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें