पीलीभीत : दिव्यांगो ने मांगों को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन

भास्कर ब्यूरो।
पूरनपुर-पीलीभीत। तहसील परिसर में दिव्यांगो ने मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
पूरनपुर तहसील परिसर में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजेश कुमार शुक्ला को सौंपा। जिसमे कहा गया है कि दिव्यांग जनों को दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 की जानकारी नहीं दी गई। तहसील में दिव्यांग अधिकार अधिनियम का बोर्ड लगाया जाना आवश्यक है।

जिससे अन्य जानकारी हो सके, विवाद होने पर दिव्यांगों की रिपोर्ट लिखी जाए। वर्तमान में दिव्यांग पेंशन एक हजार रुपये हैं महंगाई के दौर में नकाफी है। उन्होंने पेंशन को पांच हजार रुपये कराए जाने की मांग की है। दिव्यांग गरीब होने के कारण पक्के मकान नहीं बनवा सकते, उनको सरकार की योजनाओं के अंतर्गत पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जाये। शिक्षित और बेरोजगार दिव्यांगों को सरकारी नौकरी मुहैया कराई जाए।

जिससे वह अपना भरण-पोषण कर सकें, समस्याओं के निदान के लिए विधानसभा क्षेत्र में विकलांग सहायता पटल बनवाई जाए। इससे उन्हे सरकारी सुविधाओं की जानकारी मिलती रहे। इस मौके पर तनु मिश्रा, अजय प्रकाश, रामपाल, राजीव कुमार, सुनील, कलावती, रामकुमार, हरिश्चन्द्र सहित आदि दिव्यांग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें