पीलीभीत : डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई आयोजित

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सरकारी अस्पताल एवं सब सेन्टरों पर प्रसव की संख्या के बारे में जानकारी की, उन्होंने ललौरीखेडा में प्रसव की संख्या कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये संख्या में बढोत्तरी करने के निर्देश दिये है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक को निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित जांचे कराई जाये। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत भुगतान की जानकारी ली और अवशेष भुगतान कराने को निर्देश दिए।

टीकाकरण व मिशन इन्द्रधनुष आई.एम.आई 5.0 पर बैठक सम्पन्न

गोल्डन कार्ड की समीक्षा के दौरान गोल्डन कार्ड निर्गत की प्रगति जानी गई। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व हेल्थ एटीएम के बारे में जानकारी की गई। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये लक्ष्य के सापेक्ष पंजीकरण करने के निर्देश दिये। एनआरसी के भर्ती मरीजों की संख्या जानी और कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से कुपोषित अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी में भेजा जाये। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये आगनबाडी केन्द्रों पर कैम्प लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। आरसीएच पोर्टल की समीक्षा के दौरान माता व बच्चे का अपलोड करने के निर्देश दिये गये।

संस्थागत प्रसवों की जन्म-मृत्यु पंजीकरण की प्रगति कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही साथ टीबी के मरीजों की जियो कराने के निर्देश है। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने आशाओं के भुगतान को प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने भुगतान समय से न होने पर कार्रवाई की हिदायत दी। गर्भवती महिला व बच्चों का टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। बैठक के मिशन इन्द्रधनुष की प्रथम चरण की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि प्रथम चरण 07 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगा।

निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष बच्चों के वैक्सीनेशन कार्य में 110 प्रतिशत व गभवती महिलाओं 107 प्रतिशत टीकाकरण कराया जाना है। मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण 11 सितम्बर से 16 सितम्बर तक चलेगा। द्वितीय चरण में टीकाकरण सर्वे व बूस्टर डोज लगाई जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक कुमारन, प्रभारी चिकित्साधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें