पीलीभीत : हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। श्रीरामचरितमानस पर टिप्पणी करने के बाद विवाद में आए सपा नेता के खिलाफ देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है। पीलीभीत में हिंदू वाहिनी के जिला अध्यक्ष ने सपा नेता के खिलाफ हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने और समाज में दुर्भावना फैलाने का आरोप लगाकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पीलीभीत में हिंदू वाहिनी संगठन के जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम को सौंपा है, उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हिंदू धर्म की भावनाओं को भड़काने और धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाकर सपा नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की पैरवी की है।

अनुराग अवस्थी ने बताया कि इससे पहले भी विवादित सपा नेता ब्राह्मण समाज पर गलत टिप्पणी कर चुके हैं। जातिवाद को बढ़ावा दे रहे सपा नेता के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अनुराग अवस्थी और मोहित, संगीता सिंघल, मनोरमा, नैना शर्मा, अमित शर्मा, राजेश कुमार, सोनू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें