पीलीभीत: पुलिस बल की मौजूदगी में हटा नाले का अतिक्रमण

घुंघचाई-पीलीभीत। गांव मे पानी निकास के लिए बनाए गए पक्के नाले पर कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नाले पर किए अतिक्रमण को हटा दिया गया। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा।

शान्ति व्यवस्था को मौजूद रही पुलिस

पूरनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम घाटमपुर में पानी निकास के लिए तालाब तक पक्के नाले का निर्माण कार्य कराया गया था। निर्माण कार्य के बाद गांव के ही कुछ लोगों ने नाले के ऊपर पक्का निर्माण कर अवैध तरह से अतिक्रमण कर लिया। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता से की गई। शुक्रवार उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता पुलिस बल के साथ नाले से कब्जा हटाने के लिए गांव पहुंच गए। परिवार के विरोध के बाद प्रशासनिक टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा।

उप जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार गांव पहुंची पुलिस टीम ने ग्राम प्रधान परमजीत सिंह व पंचायत सचिव नागेन्द्र कुमार की मौजूदगी में नाले की खुदाई का कार्य शुरू करा दिया। खुदाई के दौरान अवैध कब्जे दार से नाले की जगह कब्जा मुक्त कराई गई। ग्राम प्रधान ने नाले की खुदाई कराकर घरों से निकलने वाले पानी का निकास शुरू करा दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें