पीलीभीत : डिप्टी आरएमओ कार्यालय पर गरजे किसान नेता, जमकर काटा हंगामा

भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। जिले में धान खरीद को लेकर करे केंद्र के बंटवारे पर भारतीय किसान यूनियन ने जमकर हंगामा किया और बिचौलियों को आवंटित क्रय केंद्र को निरस्त करने की मांग उठाई है। पीलीभीत की धान खरीद हमेशा से विवादों में रही है, इस बार एक बार फिर किसान संगठन धान खरीद केंद्र पर अधिकारी और बिचौलियों पर मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं। मंगलवार को जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने जमकर हंगामा किया और बिचौलियों को आवंटित क्रय केंद्र को निरस्त करने की मांग की।

धान खरीद केंद्रों ने आवटन में घपले का आरोप

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के मंडल अध्यक्ष सतविंदर सिंह कहलो के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ कार्यालय पर हल्ला बोला और मांगे पूरी न होने पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह की मौजूदगी में जिला खाद्य एवं विवरण अधिकारी विजय कुमार शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बात की और उनकी समस्याओं के निदान के लिए समय मांगा है।

विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाकियू जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, लालू मिश्रा, कुंदन लाल गंगवार, नेमचंद, जयवीर लाल, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, लालाराम, पूरनलाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें