पीलीभीत : अवैध टैक्सी स्टैंड पर लेनदेन को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। सिरसा चौराहे पर अवैध रूप से संचालित किए जा रहे टैक्सी स्टैंड पर लेनदेन को लेकर दो गुटों में जमकर लात -घुसे चले। अवैध रूप से टैक्सी स्टैंड संचालित किया जा रहा है। पूरनपुर से बरेली तक जाने के लिए अवैध ट्रैक्सियों को संचालित किया जाता है।

वहीं अब टैक्सी स्टैंड के कथित ठेकेदार सर्वेश भाई व आमीन टैक्सी चालकों से 500 रूपये की मांग की गई। जिसका टैक्सी चालकों द्वारा विरोध किया। आरोप हैं कि जिस पर आगबबूला हुए सर्वेश व आमीन द्वारा टैक्सी चालकों से हाथापाई की। जिसमें टैक्सी चालक बुरी तरह घायल हो गए आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

वहीं दूसरी तरफ टैक्सी चालकों द्वारा पूरनपुर कोतवाली में लिखित शिकायत की की गई। पुलिस को जानकारी दी गई कि सर्वेश व यामीन दोनों पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर के नाम से 15000 प्रतिमाह एवं पूरनपुर थाना प्रभारी के नाम से हर माह 25000 रुपये वसूलते हैं। वहीं थाना अध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी ने बताया उक्त मामले में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें