पीलीभीत : पूर्व चेयरमैन और उनके बेटों पर दर्ज हुई एफआईआर

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

बीसलपुर-पीलीभीत। पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत बरखेड़ा व उनके तीन पुत्रों के खिलाफ मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी देने के मामले में बरखेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बरखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर 6 निवासी मोहम्मद रजा पुत्र शफी अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसने बीसलपुर निवासी राजीव वर्मा की जमीन का सौदा बरखेड़ा निवासी मोहम्मद अहमद फौजी के साथ करा दिया। इसके बाद 6 अक्टूबर को शाम 5 बजे बरखेड़ा ब्लाक चौराहे पर पूर्व चेयरमैन जमील अहमद व उनके पुत्र अकील अहमद, सलीम व सद्दाम अंसारी ने उसे घेर लिया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की जान से मारने की धमकी भी दी।

तहरीर में कहा गया है कि इन लोगों के पास पिस्टल है और यह उसकी हत्या कर सकते हैं। पुलिस ने पूर्व अध्यक्ष समेत चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर धारा 352, 504 व 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर पूर्व चेयरमैन के बेटे अकील अहमद का कहना है कि एक जमीन का सौदा हो गया था जिस पर मोहम्मद अहमद सहित अन्य साथी असहला लगाकर आए थे, दोनो में गाली गलौज एक दूसरे से हुई।

मोहम्मद अहमद प्लांट पर कब्जे की बात कर रहे थे। मामले का एक ऑडियो मोहम्मद रजा को दे दिया गया है। जब की मोहम्मद रजा मौके पर मौजूद ही नहीं थे। अकील अहमद अंसारी ने आरोपों का खंडन किया है। उनका कहना है कि उन्होंने किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की, गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें