पीलीभीत : गोदाम पर नहीं जनता के बीच उतर रही गैंस सिलेंडर की गाड़ी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बीसलपुर में गैंस सिलेंडर से भरी गाड़ियों को मन चाहे स्थान पर उतारा जा रहा है। इसमें जोखिम होने के बाद भी एजेंसी संचालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। गैंस सिलेंडर से भरी गाड़ी में कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी कौन? लेगा यह बड़ा सवाल है। फिलहाल नियमों को अनदेखा करने के बाद मार्केट और मेला मैदान में गैंस से भरे सिलेंडर उतार कर व्यवसाय किया जा रहा है।

हादसा होने पर कौन होगा जिम्मेदार, अफसर मौन

बीसलपुर में 12 पत्थर चौराहा रमपुरा रोड पर गैंस एजेंसी राजमणि वाले लोगों की जिंदगी से लगातार खिलवाड़ कर रही है। एजेंसी की गाड़ी भीड़ भाड़ वाली मार्केट में उतरने लगते हैं तो कभी मेला ग्राउंड में व्यवसाय किया जा रहा है। इस समय बीसलपुर का रामलीला मेला चल रहा है। काफी संख्या में दुकानें लगी हुई है और भीड़ बनी रहती है। ऐसे में अगर कोई हादसा होता है तो कौन जिम्मेदार होगा। मनमाने तरीके से गैंस की गाड़ी को ऐसी जगह पर उतार कर खाली करते हैं। गैंस एजेंसी लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं।

बता दें कि मंगलवार को हद हो गई और बीसलपुर रामलीला ग्राउंड में गैंस की गाड़ी लगाकर ठेलियों में सिलेंडर लोड किये गए। अगर ऐसे में रामलीला ग्राउंड में कोई बड़ी घटना हो जाये तो निश्चित तौर पर अधिकारी गैंस एजेंसी मालिक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, लेकिन उसके पहले मनमानी व्यवस्था को देखने वाला कोई नहीं है।

बयान- रजनीश चन्द्र शुक्ला, पूर्ति निरीक्षक बीसलपुर

बीसलपुर के पूर्ति निरीक्षक रजनीश चंद्र शुक्ला का इस मामले पर कहना है कि गैंस की गाड़ी को मन चाहे स्थान पर उतार नहीं सकते, उनको बोलता हूं कि गोदाम पर ही सिलेंडर का व्यवसाय किया जाये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें