पीलीभीत : रेलवे स्टेशन पर मिले बच्चों को GRP पुलिस ने चाइल्डलाइन को सौंपा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म पर घूमते मिले दो बच्चों को जीआरपी पुलिस ने थाना कार्यालय से चाइल्ड लाइन टीम को सुपुर्द किया है। पीलीभीत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ अभियान चलाकर चेकिंग कर रही जीआरपी पुलिस के हेड कांस्टेबल ऋषि कुमार पांडे को प्लेटफार्म नंबर एक पर दो बच्चे घूमते दिखाई दिए। दोनों बच्चों से जीआरपी हेड कांस्टेबल ऋषि कुमार पांडे ने पहचान के बारे में पूछताछ की तो बच्चों ने अपना नाम विपिन पुत्र हरिशंकर निवासी शीतला मंदिर थाना सुनगढ़ी और दूसरे ने रवि पुत्र हरिशंकर बताया।

जीआरपी पुलिस को चेकिंग के दौरान मिले थे दोनों बच्चे

वहीं दोनों बच्चों की उम्र करीब 8 साल से 6 साल तक की बताई गई है। इसके बाद हेड कांस्टेबल ऋषि कुमार बच्चों को थाना जीआरपी कार्यालय लेकर पहुंचे और चाइल्डलाइन टीम के सदस्य सुधीर कुमार को सूचना देने के बाद नियमानुसार दोनों बच्चों को सकुशल सुपुर्द कर दिया है। इस दौरान थाना अध्यक्ष जीआरपी अजय कुमार गौतम, महिला आरक्षी रंजना शुक्ला, हेड कांस्टेबल ऋषि कुमार पांडे आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें