पीलीभीत : पंचायत घर की जमीन पर भू-माफियाओं का अवैध कब्जा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। सरकार भले ही भू माफियाओं पर कार्रवाई करने की बात कर रही हो, लेकिन यहाँ पर माफियाओं ने पंचायत घर की सरकारी जमीन पर ही अवैध कब्जा कर लिया है। गाँव के ही एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को शिकायतें पत्र भेजकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। ब्लॉक क्षेत्र के गाँव हरेई निवासी प्रदीप कुमार पाल पुत्र रामकुमार पाल ने मुख्यमंत्री को भेजेंगे शिकायती पत्र में कहा है कि गाँव के राजस्व अभिलेखों में गाटा संख्या 288 रकवा 0.2020 है, यह जमीन सरकारी अभिलेखों पंचायत घर के नाम दर्ज है।

आरोप है कि उक्त गाटा संख्या की सरकारी जमीन पर गाँव के ही कुछ दबंग भू माफियाओं का अवैध कब्जा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि गांव के ही भू-माफियाओं ने पंचायत घर की सरकारी जमीन पर पक्के मकान बनाकर अवैध कब्जा कर लिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि उक्त सरकारी जमीन पर पहले पंचायत घर बना हुआ था, जिसके बाद पंचायत घर की बिल्डिंग जर्जर होकर नष्ट हो गई, तब से ही पंचायत घर की जमीन पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया। आरोप है कि जब भी गांव में नया पंचायत घर का निमार्ण होने की बात आती है।

तब राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गाँव में सरकारी जगह न होना बताकर टाल देते है। जबकि गाँव के राजस्व अभिलेखों में भी पंचायत घर के नाम पर जमीन दर्ज है, जिस पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा है। ग्रामीण ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर पंचायत घर की जमीन पर से अवैध कब्जा हटवाने व गांव में नया पंचायत घर बनवाने की मांग की है।

बयान- करम सिंह, तहसीलदार बीसलपुर
पंचायत घर की जमीन पर अवैध कब्जा होने की जानकारी नहीं है, हल्का लेखपाल को मौके पर 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें