पीलीभीत: जितिन प्रसाद ने दाखिल किया चुनावी पर्चा, प्रदेश अध्यक्ष ने की समर्थन में जनसभा

पीलीभीत। नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन भाजपा के उम्मीदवार ने दिग्गज नेताओं के साथ पहुंचकर चुनाव में दावेदारी करने के लिए पर्चा दाखिल किया है। इसके साथ ही भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में लखनऊ से पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। भाजपा नेताओं ने पार्टी की रिकॉर्ड जीत का ऐलान भी किया है।

बुधवार को गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा क्षेत्र से अधिकृत उम्मीदवार एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह को नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है। उनके नामांकन में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता जिले पर मौजूद रहे और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया है। जितिन प्रसाद के काफिले में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, पीलीभीत एमएलसी सुधीर गुप्ता, भाजपा विधायक बाबूराम पासवान, विवेक वर्मा, स्वामी प्रवक्तानंद दलबल के साथ शामिल हुए। अधिवक्ता सरोज वाजपेई ने भाजपा नेताओं के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया है।

इंसेट –

फिर पलटे हेमराज, खुद को बताया भाजपा का सिपाही

एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जितिन प्रसाद को बाहरी नेता बताने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री ने फिर पलटी मारी है और भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान हेमराज वर्मा ने खुद को भाजपा का सच्चा सिपाही कहा। बताया जा रहा है कि विद्रोह की भनक लगने के बाद भाजपा नेताओं के सख्त रवैया के आगे सपा के पूर्व राज्य मंत्री को एक बार फिर बयान बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा है। 

इंसेट –

निराश हुए वरुण गांधी के समर्थक

नामांकन पत्र दाखिल होने के आखिरी दिन वरुण गांधी के समर्थकों को भारी निराशा का सामना करना पड़ा है। सांसद वरुण गांधी के प्रतिनिधि एम आर मलिक ने नामांकन के पहले दिन ही चार पर्चे खरीद कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का संकेत दिया था। इसके बाद जिले भर में मौजूद वरुण गांधी के अपने समर्थक बुधवार को पर्चा दाखिल होने का इंतजार करते रहे, लेकिन पीलीभीत बड़ी लोकसभा क्षेत्र से पर्चा भरने के लिए वरुण गांधी जनपद नहीं पहुंचे। करीब 3:00 के बाद वरुण गांधी के समर्थकों को चुनाव न लड़ने का एहसास हो गया और बुधवार का दिन उनके लिए काफी निराशाजनक रहा। फिलहाल पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा चुनाव क्षेत्र इंडिया गठबंधन और भाजपा के बीच होना तय हो गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें