पीलीभीत : मुनीम से लूटे गए लाखों रूपये बरामद, सात आरोपी गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पुलिस ने मुनीम के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लूटे के लाखों रूपये भी बरामद किये है। थाना सुनगढ़ी पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस सैल की संयुक्त टीम ने चार जनवरी को जनरल मर्चेन्ट कारोबारी अयाजुद्दीन पुत्र फैयाजुद्दीन मो0 पंजाबियान के मुनीम इकबाल पुत्र सहादुल्ला निवासी गौहनिया चिड़ियादाह से लूटी गई रकम को बरामद कर लिया है। बीसलपुर रोड पर आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया और पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने थाना सुनगढ़ी तथा एसओजी और सर्विलांस सैल को घटना के खुलासे के लिए निर्देशित किया।

गुरूवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ईदगाह रेलवे फाटक के पास घेराबन्दी करते हुए सात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की घेराबंदी के दौरान आरोपियों ने बचाव में फाइरिंग की, लेकिन बावजूद इसके मौके पर पकड़े गए। एक आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस कार्रवाई में आरोपी नितिन यादव पुत्र वीरपाल सिंह यादव 24 निवासी गांव कुरका नगरिया थाना शेरगढ़ जनपद बरेली, प्रिंस यादव पुत्र स्व0 तेजपाल यादव 19 निवासी टंडन शोरुम के पीछे मो0 आनन्द नगर कस्बा व थाना बिलासपुर जनपद रामपुर, हरेन्द्र पुत्र दुर्गेश चन्द्र 24 निवासी कल्याणपुर चकतीरथ थाना जहानाबाद पीलीभीत व प्रमोद पुत्र देवकी नन्दन 22 निवासी नंगरा चौराहा थाना बरखेडा जनपद पीलीभीत, आकाश उर्फ माईकिल पुत्र छविनाथ 24 निवासी ग्राम नंगरा चौराहा थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत, अंकित पुत्र आदेश कुमार 23 निवासी मुशेपुर खुर्द थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत, शाहिद पुत्र मोहम्मद रफीक 24 मो0 भूत बंगला थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखंड को गिरफ्तार किया गया हैं।

इसके अलावा मौके से आकाश पुत्र दुर्गेश चन्द्र निवासी कल्याणपुर चकतीरथ थाना जहानाबाद पीलीभीत फरार हैं। बरामद माल में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक नाजायज असला शामिल है, लूट के रूपये में लाख 428000 मिले सके है और 9 मोबाइल के साथ एक स्कूटी व एक बाइक बरामद हुई हैं। पुलिस कार्रवाई में सातों आरोपियों को जेल भेजा गया हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें