पीलीभीत: गांव जार कल्लिया में तेंदुआ का हमला, तीन लोग घायल

पीलीभीत। जंगल से निकलकर वन्यजीवों के आबादी में आने का सिलसिला लगातार जारी है। एक बार फिर तेंदुए ने जंगल से बाहर निकल कर तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया। जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल है। हमला करने के बाद तेंदुआ खेत में छिप गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की निगरानी कराई जा रही है। 

थाना बरखेड़ा क्षेत्र में घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। टाइगर रिजर्व जंगल से निकलकर एक तेंदुआ बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव जार कल्लिया में पहुंचा और खेतों पर जा रहे गांव के ही सत्यपाल पुत्र प्यारे लाल गंगवार, विवेक गंगवार पुत्र हर स्वरुप गंगवार, हेमराज पुत्र अनोखेलाल को हमला कर घायल कर दिया है। किसी तरह भागकर ग्रामीणों ने अपनी जान बचाई शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया, जिसके बाद तेंदुआ खेत में जाकर कुछ दूरी पर खेत में जाकर छिप गया।

घटना की सूचना मिलते ही बरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। तेंदुए की लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आबादी में तेंदुआ पहुंचने को लेकर रोष व्यक्त किया घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वन विभाग की टीम उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना देने के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें