पीलीभीत : पक्का मार्ग निर्माण को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष को लिखा पत्र

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में कच्चा मार्ग होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में कच्ची सड़क होने के कारण सड़क का खस्ताहाल है। ग्रामीण ने जिला पंचायत अध्यक्ष को पक्की सड़क बनाने को लेकर पत्र भेजा है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव उदयपुर खुर्द एवं सीमावर्ती गांवों के निवासी जिसमें विद्यार्थी शिक्षा के लिए चिकित्सा, रोजगार व विभिन्न प्रकार के कार्य तहसील ब्लॉक आदि के लिए पूरनपुर प्रतिदिन जाना पड़ता है।

एक मुख्य मार्ग है जो कि कच्चा है और बरसात के मौसम में गहरे गहरे गड्ढे एवं कीचड़ से बहुत ही सड़क का खराब हाल हो जाता है। जिस से पूरनपुर की दूरी केवल 5 किलोमीटर है। बरसात के कारण डेढ़ किलोमीटर पक्का रास्ता ना होने के कारण ग्रामीणों को शेरपुर-पजावा मार्ग से 14 किलोमीटर की दूरी मजबूरन तय करनी पड़ती है।

अगर डेढ़ किलोमीटर रास्ता पक्का बना दिया जाए तो ग्रामीणों को लंबी दूरी तय करना नहीं पड़ेगी। राजगुरु पांडे निवासी उदयपुर खुर्द ने जिला पंचायत अध्यक्ष को पत्र भेजकर पूरनपुर से मुजफ्फरनगर संपर्क मार्ग उदयपुर खुर्द के लिए रेलवे क्रॉसिंग से होते हुए उदयपुर खुर्द के प्राथमिक विद्यालय तक पक्का मार्ग बनाने की मांग की हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें