पीलीभीत : खनन माफिया ने प्रशासनिक अधिकारियों से की हाथापाई

विधायक की सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
फोटो: मौके पर विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद।

भास्कर ब्यूरो
बीसलपुर-पीलीभीत। मिट्टी खनन की परमिशन के नाम पर लगातार खेल होता जा रहा है, अब खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वह प्रशासनिक अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे। मामला बरखेड़ा क्षेत्र का है जहां क्षेत्रीय जनता की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे विधायक ने जब आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी तो खनन माफिया आला अधिकारियों पर ही हावी हो गया और उनके साथ हाथापाई कर दी।

खनन को लेकर शासन प्रशासन पूरी तरह से सख्ती बरतने का काम कर रहा है। मगर खनन माफिया इनका जमकर मजाक बनाने में लगे हुए है। खनन की परमिशन के नाम पर जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है। खनन विभाग के नियमावली के अनुसार तीन फीट मिट्टी उठाई जानी चाहिए थी, वहीं मौके पर अरविंद नाम के खनन माफिया ने 14 फीट ममिट्टी उठाई। खनन माफिया अरविंद गंगवार का खनन चल रहा है क्षेत्रीय जनता ने जब विधानसभा के विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद से मामले की शिकायत की गई तो उन्होंने मौके पर जायजा लिया तो मामला बिल्कुल सही पाया गया। परमिशन की आड़ में भ्रष्टाचार किया जा रहा था। ठेकेदार गंगवार होने के नाते खुदको एक राज्यमंत्री का खास बता रहा था। जिसके बाद स्वामी प्रवक्ता नंद ने मामले की शिकायत आला अधिकारियों से की और मौके पर राजस्व विभाग की टीम लेकर पहुंच गए। इस दौरान पीछे से आई कार्ली स्कार्पियो में सवार अरविंद गंगवार व उनके दोनों पुत्रों ने राजस्व निरीक्षक दिलीप कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। अर्दली राजेश मिश्रा मौके की वीडियो बनाने लगा तो उसका मोबाइल नहर में फेंक दिया। पुलिस ने तहसीलदार राजेश कुमार शुक्ला की तहरीर पर अरविंद गंगवार व उनके दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक