पीलीभीत : विधायक ने गाँव-गाँव पहुंचकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बिलसंडा में विधायक ने गाँव में लोगों का हाल चाल जाना व ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए है। भाजपा विधायक विवेक कुमार वर्मा ने गुरुवार को बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र के गाँव जमुनिया ता. इटगांव, मोहलिया, कनपरी, आजमपुर बरखेड़ा, बेहटा, बेहटी समेत करीब 14 गाँव में जाकर लोगों का हाल-चाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना, समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। विधायक ने बताया कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के करीब 300 गाँव का दौरा कर चुके है, उन्होंने कहा कि अभी भ्रमण कार्यक्रम जारी है, विधानसभा के हर गांव में जाने का उनका लक्ष्य वह पूरा करेंगे।

विधायक विवेक वर्मा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया, उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। अगर कोई भी सड़क खराब हो तो उनको लिख कर दे दे वह ठीक कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यहाँ के विधायक हम नहीं बल्कि पब्लिक के लोग विधायक है। जिसको किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकता है, उसकी हर हालत में हर संभव मदद की जाएगी।

विधायक द्वारा गांव में जाकर घर-घर लोगों से मिलना और उनकी समस्याओं को सुनना गाँव के लोगों को खूब भा रहा है। इस सराहनीय कार्य की विधायक की गाँव गांव तारीफ होती नजर आ रही है। इस दौरान विधायक के साथ बृजेश मिश्रा, पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह चौहान राजेश शुक्ला, संजू सिंह, बंटी सक्सेना, संजीव अवस्थी समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें