पीलीभीत : भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित हुई राष्ट्रीय गान प्रतियोगिता

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। नगर के एक विद्यालय में राष्ट्रीय गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूरनपुर चेयरमैन ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी व विशिष्ट अतिथि संयोजक पर्यावरण और जल संरक्षण रहे।

कार्यक्रम का संचालन महिला संयोजिका संगीता सिंघल द्वारा किया गया। राष्ट्रीय गान प्रतियोगिता कार्यक्रम में प्राइमरी व जूनियर वर्ग में बच्चों ने प्रतिभाग कर राष्ट्रीय गीतों से विद्यालय परिसर गुंजायमान हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। गायन को सुनने व निर्णय के लिए निर्णायक मंडली में गीता राठौर व प्रभात सक्सेना मौजूद रहे।

पर्यावरण एवं जल संरक्षण संयोजक अनिल मैनी ने विद्यालय परिसर को स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह को विद्यालय उपयोग के लिए कूड़ेदान प्रदान किया। कार्यक्रम में इस अवसर पर डॉ. अनिल सक्सेना, चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता, नवीन अग्रवाल, जोगराज सिंह, विजय पाल विक्की, विवेक तिवारी, मीनाक्षी अग्रवाल, मनीषा खंडेलवाल, विद्यालय परिवार व भारत विकास परिषद पूरनपुर का परिवार मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें