पीलीभीत : प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही, लाभार्थियों को जारी नोटिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पीएम आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को नोटिस जारी किये गए है। अधूरे निर्माण को लेकर नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के निर्माण कार्य में लापरवाही में 411 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया। आवास निर्माण पूर्ण न करने पर उनको नोटिस जारी किये गये।

करीब 143 लाभार्थियों ने आवास निर्माण शुरू किया है, लेकिन 268 लाभार्थियों ने आवास निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किया है। नगर पालिका परिषद पीलीभीत के 105, बीसलपुर 17, पूरनपुर 47, नगर पंचायत जहानाबाद 11, बिलसण्डा 02, कलीनगर 41 बरखेड़ा 07 व न्यूरिया हुसैनपुर 38 लाभार्थियों को द्वितीय नोटिस जारी किया है।

आवास निर्माण न करने पर धनराशि वसूलने पर जारी होगी आरसी

वहीं द्वितीय नोटिस जारी करते हुये परियोजना अधिकारी डूडा ने निर्देशित किया है कि योजना के अन्तर्गत निर्गत की धनराशि से 07 दिवस में आवास निर्माण कार्य शुरू करते हुए एक माह में काम पूरा करेंगे। आवास निर्माण न करने पर धनराशि की वसूली को आरसी जारी करते हुए वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी, इस कार्रवाई की पूरी जिम्मेदारी लाभार्थियों पर डाली गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें