पीलीभीत: नवागत एसपी ने संभाला कार्यभार, बोले- अपराधों पर रहेगा अब अंकुश

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। नवागत पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार संभालते हुए अपराधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने की बात कही है, उन्होंने कहा माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जायेगा। शुक्रवार को पीलीभीत में नवागत एसपी अतुल शर्मा ने कार्यभार संभाल लिया है और उन्होंने विभागीय राजपत्रित अधिकारियों के साथ पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया।

रात्रि गश्त के साथ बढ़ाएंगे पुलिस पेट्रोलिंग

इस दौरान उन्होंने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान जारी रहेगा। खास तौर पर नशा, ऑनलाइन जुआं और तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी, उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि महिलाओं से संबंधित झूठे मामलों को पहले राजपत्रित अधिकारी से हकीकत जानने के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और जनपद के भारत-नेपाल सीमावर्ती थाना क्षेत्र में तस्करी पर पूर्ण विराम लगाने का प्रयास होगा। नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में पशु तस्करी के साथ खाद, कपड़े और नेपाली व भारतीय वस्तुओं पर पुलिस की पैनी नजर होगी।

भारत-नेपाल सीमावर्ती थाना क्षेत्र में रहेगी विशेष चौकसी

ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले माफियाओं के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाएंगे, जेल जा चुके अपराधियों को चिन्हित कर उन पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया की बीट पुलिसिंग को अच्छे तरीके से लागू करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि चित्रकूट के बाद पीलीभीत में उनकी दूसरी तैनाती है। वर्ष 2016 बैच के अधिकारी हैं और इंजीनियरिंग के बाद पुलिस सेवा में पहुंचे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें