पीलीभीत : जिला क्षय रोग केंद्र में टीबी के मरीजों को उपलब्ध कराई पौष्टिक आहार किट

पीलीभीत। जिला क्षय रोग केंद्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में टीबी रोग से ग्रस्त मरीजों को पौष्टिक आहार किट उपलब्ध कराई गई है।

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत, समाज सेवी संस्थाओं, रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स,देव स्टेशनर्स ,पवन स्वीट्स, रामचंद्र भोजनालय नकटा दाना, मैनी कलेक्शन, खालसा एंपोरियम के द्वारा  टीबी से ग्रसित 16 मरीजों को पौष्टिक आहार की किट उपलब्ध कराई गई।

रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया द्वारा विगत 32 माह से इस कार्यक्रम में सहयोग किया जा रहा है, विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च 2021 से अब तक लगातार प्रतिमाह क्लब के द्वारा 5 बच्चों को पौष्टिक आहार की किट उपलब्ध कराई जा रही है, पिछले 22 माह से देव स्टेशनर्स के स्वामी रवि शर्मा द्वारा 2 रोगियों को पोषण किट प्रदान की जा रही है

दो रोगी को जिला क्षय रोग केंद्र के सुपरवाइजर राजेश कुमार गंगवार द्वारा गोद लिया गया है। ढाई वर्ष से इसी क्रम में उनके द्वारा भी मरीज को पोषण के उपलब्ध कराई गई, पवन स्वीट्स के स्वामी सरवन कुमार एवं रामचंद्र भोजनालय के स्वामी राजेश कुमार द्वारा टीबी के 2-2 मरीजों को विगत 8 माह से लेकर पोषण किट प्रदान करना शुरू किया है, इसी क्रम में मैनी कलेक्शन से शशि मैनी के द्वारा जन्मदिन पर पिछले माह एक बच्चे को गोद लेकर पोषक किट उपलब्ध कराई।

खालसा एंपोरियम के अवनीत कोहली 2 वर्ष से लगातार एक मरीज को पोषण किट उपलब्ध करा रहे है। इस मौके पर सीएमओ डॉक्टर आलोक कुमार शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें