पीलीभीत : मकर संक्रान्ति पर कई जगह हुए खिचड़ी के भण्डारें

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। जिले भर में मकर संक्रान्ति पर खिचड़ी भोग आयोजित किये गए। शहर में शनिदेव मंदिर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने लोगों को खिचड़ी भोज परोसकर त्यौहार को मनाया। इसके अलावा पूरनपुर में शारदा नदी के तट पर विशाल भण्डारे आयोजित किये गए। आर्य समाज मंदिर में खिचड़ी का भण्डारा चला। चिकित्सक तेजबहादुर सिंह तेजू ने सपरिवार आयोजन में भाग लिया और लोगों को खिचड़ी भोज कराया। कार्यक्रम में ठाकुर निरंजन सिंह आदि मौजूद रहे।

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मधवापुर में सेवक चाट भंडार ने खिचड़ी भोज का आयोजन किया। राहुल ने विशेष सहयोग करते हुए राहगीरों को आग्रह पूर्वक रोककर खिचड़ी का प्रसाद खिलाय। सर्दी को देखते हुए अनमोल गुप्ता किराना स्टोर की तरफ से चाय पिलाकर मकर संक्रान्ति का पर्व मनाया गया। चाय वितरण में सूरजपाल, सुमित दीक्षित का विशेष सहयोग रहा। इसके अतिरिक्त प्रसिद्ध शक्ति पीठ इलाबांस देवल पर भी खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। भक्तों ने मां भगवती के दर्शन करने के बाद पूजा अर्चना करते हुए खिचड़ी भोज का आनंद लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें