पीलीभीत : राशन कोटा चयन को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पंचायत की खुली बैठक

पीलीभीत। बिलसंडा में कड़ी सुरक्षा के बीच ग्राम पंचायत मार में शुक्रवार को खुली बैठक कर कोटा का चयन किया गया। कुछ ग्रामीणों ने कोटा चयन में मनमानी का आरोप भी लगाया है। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मार में उचित दर विक्रेता की दुकान काफी समय से रिक्त चल रही थी। दुकान चयन के लिए एक बार पहले भी बैठक की गई। लेकिन उस बैठक में कोटे का चयन नहीं हो सका, और बैठक को स्थगित करना पड़ा। शुक्रवार को बीडीओ अमित शुक्ला की अध्यक्षता में गाँव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कोटा के चयन के लिए खुली बैठक आयोजित की गई, जिसमें ब्लॉक कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राम प्रधान एवं गांव के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

देवी महिला स्वयं सहायता समूह को मिली जिम्मेदारी।

खुली बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी हरि सिंह गंगवार ने कोटा चयन को आवेदन मांगे जिसमें देवी महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य माधुरी देवी ने अधिकारियों के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत किया। एकल आवेदन होने पर जाँच पड़ताल के बाद देवी महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य माधुरी देवी का सर्व सहमति से उचित दर विक्रेता के लिए चयन किया गया। बैठक में गांव के ही कुछ लोगों ने कोटा का चयन को लेकर सवाल उठाए, लोगों का कहना था कि जिस समूह को कोटा दिया गया है।

वह समूह पहले से संचालित नहीं है और न ही समहू में पूरे सदस्य है। एडीओ आईएसबी पंकज शर्मा का कहना है कि जिस समहू को कोटा दिया गया है, वह समूह 2019 से संचालित है। समूह की जांच पड़ताल के बाद ही कोटा का चयन किया गया है। बैठक में प्रभारी एडीओ आईएसबी पंकज शर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी हरि सिंह गंगवार, ग्राम प्रधान ओमप्रकाश पाल, ग्राम रोजगार सेवक अशोक कुमार पुलिस प्रशासन समेत तमाम गांव के लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें