पीलीभीत : पुलिस ने स्कूल की सरकारी जगह से हटाया अवैध कब्जा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत । बिलसंडा में विद्यालय की जगह पर पैमाइस होने के बाद भी निर्माण कार्य न होने देने पर बीडीओ के निर्देश के बाद पुलिस ने गाँव जाकर स्कूल की बाउंड्री वाल का कार्य शुरू कराया है। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत भितरा के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र ने बीडीओ अमित शुक्ला को दिये प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनके गाँव के प्रथमिक विद्यालय में बाउंड्रीवॉल होनी है, उन्होंने बताया कि हल्का लेखपाल द्वारा स्कूल की सरकारी जगह की पैमाइस भी कर दी गई है। लेकिन स्कूल के पास रहने वाले लोग निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे है और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।

बता दें कि ग्राम प्रधान ने बीडीओ को पत्र देकर निर्माण कार्य करने के दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग मांगा। खण्ड विकास अधिकारी ने समस्या को देखते हुए थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बीडीओ के निर्देश के बाद पुलिस ने मौके पर गाँव पहुँचकर स्कूल की सरकारी जगह से अवैध कब्जा हटवाया। बीडीओ को दिए गए पत्र में ग्राम प्रधान के अलावा पंचायत सचिव इबरार, स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं हल्का लेखपाल के भी हस्ताक्षर किये हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें