पीलीभीत : देर रात थाने के सामने शव रखकर परिजन करते रहे हंगामा

पीलीभीत। घुंघचाई पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाकर मृतक युवती के परिजनों ने देर रात थाना गेट पर शव रखकर हंगामा काटा, इतना ही नहीं हाईवे जाम करने की कोशिश की गई। लेकिन गांव में मौजूद भारी पुलिस फोर्स में मामले को संभाल लिया और इसके बाद गमगीन माहौल में युवती का अंतिम संस्कार किया गया। थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर में मंजीत ने अर्चना की गोली मार कर हत्या कर दी थी। युवती को मौत के घाट उतारने के बाद घर के अंदर जाकर युवक ने भी खुद को गोली मारकर खुदकुशी की, मामले की सूचना पर घुंघचाई पुलिस के अलावा एसपी अतुल शर्मा, एएसपी अनिल कुमार यादव, सीओ अलोक सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर छानबीन कर साक्ष्य जुटाए।

घुंघचाई पुलिस पर लगा मनमानी करने का आरोप, हंगामा

घटनास्थल पर मिले तमंचे और कारतूसों को अपने कब्जे में ले लिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजे थे। मंगलवार की देर रात पोस्टमार्टम होने के बाद युवती के परिजन उसका शव लेकर थाने पहुंचे ,पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट युवती के परिजनों ने थाने के गेट पर शव रखकर जमकर हंगामा काटा। आरोप था कि मनजीत के भाई ने हत्या की है। उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। काफी देर तक थाने पर परिजन हंगामा करते रहे। शव को हाईवे पर रखकर जाम लगाने की भी कोशिश की गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह, पूरनपुर कोतवाल आशुतोष रघुवंशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

काफी देर समझाने के बाद मामला शांत किया गया। बुधवार को सुबह पुलिस की मौजूदगी में दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दूसरे दिन भी घटना की चर्चा करते लोग देखें गए। हालांकि पुलिस की जांच पड़ताल में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें