पीलीभीत: माधोटांडा हाईवे पर पराली और पत्तों से हो रही मरम्मत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। माधोटांडा.पीलीभीत हाईवे पर गड्ढा मुक्त करने के लिए पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार और अधिकारियों ने नया कारनामा शुरू किया है। भ्रष्टाचार में अग्रणी रहने वाले पीडब्ल्यूडी विभाग की फजीहत हो रही है। मजाकिया लहजे में इसे लोग पराली. पत्ता प्रबंधन भी बता रहे हैं।

पीलीभीत. माधोटांडा हाईवे पर हुए बड़े.बड़े गड्ढे खानापूरी के साथ पत्ता और पराली से पाटे जा रहे हैं। हाईवे पर जिन गड्ढों को आनन.फानन में पाटा गया है वह खड़ंजे का एहसास करा रहे हैं। पीलीभीत रेलवे फाटक से लेकर मथना जप्ती और जमुनिया तक हाईवे का बुरा हाल है।

सरकार के निर्देश पर विभागीय अधिकारी और ठेकेदार मिलकर मोटी बजरी से गड्ढों को बांटकर उनके ऊपर बिना बुलडोजर चलाएं पराली और पत्तों से ढक कर विभाग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। हाईवे मरम्मत में हो रही खानापूरी और भ्रष्टाचार को देखने वाला कोई अधिकारी नहीं है। करीब तीस किलो मीटर तक हाइवे पर गड्ढा मुक्त अभियान में ठेकेदार मनमानी कर रहा है। इस संबंध में ईई उदय नरायण ने बताया कि रोड के नवीनी करण में देरी हो रही हैए रोड पर काम में हो रही खानापूरी को दिखवाया जायेंगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें